ढाका: सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसडीपीओ ने ढाका स्थित सिकरहना व्यवहार न्यायालय परिसर का किया मुआयना, कई दिशा निर्देश जारी किए.
सिकरहना SDPO अशोक कुमार ने कार्य दायित्व के निर्वहन के दौरान बुघवार को 03 बजे ढाका स्थित सिकरहना न्यायालय परिसर के सुरक्षा मानकों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने कोर्ट परिसर में प्रवेश हेतु बने मुख्य द्वार, कैदी हाजत, वकालत खाना व सभी न्यायधीशों के भी कक्षों का मुआयना किया। उन्होंने वहां कोर्ट सुरक्षा में प्रतिनियुक्त किए गए सुरक्षा बलों का भी जायजा लिया।