जामा: देश की आजादी के 78 साल बाद भी आदिवासी गांव पलासबनी का भालुकसुगिया टोला पक्की सड़क से वंचित <nis:link nis:type=tag nis:id=jansamasya nis:value=jansamasya nis:enabled=true nis:link/>
Jama, Dumka | Jun 3, 2025 देश की आजादी की 78 वर्ष और झारखंड राज्य गठन के 25 वर्ष बाद भी जामा प्रखंड के आदिवासी गांव पलासबनी का भालुकसुगिया टोला पक्की सड़क मार्ग से नहीं जुड़ पाया है। मंगलवार 3:00 बजे इस टोला के ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन।इस टोला में करीब 15 घर है पलासबनी गांव के ही बांध टोला में पक्की सड़क पहुंच गई है,जबकि भालुकसुगिया टोला से करीब 1 किलोमीटर दूरी पर स्थित है।