हरसूद: विजयादशमी उत्सव के उपलक्ष्य में ग्राम बरूड माल में मंगलवार को निकला पथ संचलन
मंगलवार को ग्राम बरूडमाल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मंडल पथ संचलन एवं विजयादशमी उत्सव आयोजित हुआ। जिसमें मंगलवार शाम 4 बजे के लगभग बरूड मंडल के 6 ग्राम के स्वयंसेवक पूर्ण गणेश में एकत्रित हुए एवं संघ का विजयादशमी उत्सव पथ संचलन निकाला गया। विदित है कि संघ के 100 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं जिसके उपलक्ष्य में संघ का यह शताब्दी वर्ष चल रहा है।