अरवल: नारायण इमरजेंसी हॉस्पिटल में बहन की मौत के बाद भाई ने शव का पोस्टमार्टम कराने से किया इनकार
Arwal, Arwal | Sep 17, 2025 नारायण इमरजेंसी हॉस्पिटल में खुशबू कुमारी की प्रसव पीड़ा के दौरान मौत के बाद उसके सहोदर भाई महत्वपूर्ण का निवासी कुंदन कुमार ने लाश को पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया। हालांकि मौके पर नगर थाने की पुलिस और डीएसपी ने पहुंचकर सड़क जाम को किसी प्रकार हटाया लेकिन भाई के द्वारा पोस्टमार्टम करने से इनकार किया है।लाश को उनके ससुराल भेज दियागया