बालघाट थाना पुलिस ने अवैध देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। थाना अधिकारी महेश कुमार मीणा ने गुरुवार शाम 7:00 बजे बताया कि एसपी लोकेश सोनवाल की निर्देशन में मय जाप्ता द्वारा नांगल महस्वा रोड से आरोपी लाखाराम पुत्र बाबूलाल चौबदार बडाई निवासी महस्वा को गिरफ्तार किया गया आरोपी के कब्जे से अवैध देशी शराब के 60 पव्वे जप्त किए गए हैं।