पालमपुर: भाजपा के वरिष्ठ प्रवक्ता त्रिलोक कपूर ने पालमपुर के विभिन्न बूथों पर ग्राम केंद्र बैठकों में लिया हिस्सा
रविवार को भाजपा के वरिष्ठ प्रवक्ता त्रिलोक कपूर ने पालमपुर के विभिन्न बूथों पर जाकर ग्राम केंद्र बैठक में हिस्सा लिया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि 17 सितंबर को हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का जन्म दिवस है। इस दिन से लेकर दो अक्टूबर तक भाजपा द्वारा पूरे हिमाचल में सेवा तथा स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जाएगा।