गाज़ीपुर: छठ पर्व पर रंग-बिरंगी सजावट, गाजीपुर ददरी घाट पर गूंजे छठ गीत, गायक राकेश सिंगर ने बढ़ाई रौनक
लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा पर गाजीपुर के घाटों पर रंग-बिरंगी सजावट की गई है। जगह-जगह छठ माता के गीतों की गूंज से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है। श्रद्धालु और स्थानीय लोग मिलकर घाटों को फूल-मालाओं और रोशनी से सजा रहे हैं। गंगा तटों पर श्रद्धा और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में गाजीपुर के ददरी घाट पर भोजपुरी गायक राकेश सिंगर ने सुनाया।