बसंतपुर: भीमनगर में एसडीएम नीरज कुमार की मौजूदगी में पानी निकासी का कार्य शुरू, 12 वर्षों से लोग थे परेशान
भीमनगर पंचायत के वार्ड संख्या 01 रानीगंज मे पिछले 12 वर्षों से स्थानीय लोग जलजामाव क़ो लेकर परेशान थे. मंगलवार क़ो वीरपुर एसडीएम की मौजूदगी मे जल निकासी का कार्य शुरुआत किया गया. बताया जा रहा है कि साल के चार महीने जल जमाव मे ही लोगों क़ो जीवन गुजरना पड़ता था. घर से लेकर सडक पर ढाई से तीन फिट पानी जमा रहता था. लोगों की परेशानी इस कदर बढ़ी हुई थी कि घरों के भीतर