नाथनगर: गौराचौकी गांव में ₹150 के विवाद में मारपीट, दोनों पक्षों के छह लोग जेल भेजे गए
कजरैली थाना क्षेत्र के गौराचौकी गांव में 150 रुपए बकाया और पुराने केस को उठाने के दबाव को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस मामले में कजरैली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से कुल छह आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।