महवा: महुआ पुलिस ने ₹5000 के इनाम के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
Mahwa, Dausa | Jan 11, 2026 महुआ पुलिस ने चोरी के मामले में पांच पांच हजार के इनामी दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।रविवार शाम 5 बजे पुलिस ने बताया कि पुष्पेंद्र मीणा निवासी पाली व शिवदयाल मीणा निवासी सायपुर पाखर को चाकसू अनाज मंडी में हुई चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया।दोनों के ऊपर पुलिस उपायुक्त दक्षिण द्वारा 5 - 5 हजार की इनाम घोषित कर रखी है।पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू दी।