स्वार: मंजरा वेवक्ता में गुरुद्वारा कम्बोज सभा द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन किया गया
Suar, Rampur | Nov 1, 2025 ग्राम मंजरा वेवक्ता स्थित गुरुद्वारा कम्बोज सभा में शनिवार की सुबह श्रद्धा और भक्ति के माहौल में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। यह परंपरा लंबे समय से चली आ रही है, जिसमें गांव के सभी श्रद्धालु बड़ी आस्था और उत्साह के साथ भाग लेते हैं।सुबह लगभग 4 बजे ग्रामीण वासी उठकर घर-घर जाकर प्रभात फेरी निकालते हैं। इस दौरान “गुरु का नाम जपो” जैसे मधुर भजन करते है,