जवाली: कोठबंडा के स्वारका स्थित कुएँ में मिला तैरता शव, पुलिस ने कब्जे में लेकर शुरू की छानबीन
Jawali, Kangra | Sep 17, 2025 पुलिस थाना जवाली के तहत पड़ती पंचायत कोठी बंडा के स्वारका के कुएँ में एक शब तैरता हुआ मिला बुधवार शाम करीब 6 बजे मिली जानकारी अनुसार सतपाल 51 वर्षीय पुत्र रनिया राम निबासी स्वारका रोजमर्रा क़ी तरह दोपहर को घर में खाना खाकर बापिस काम पर गया था जोकि शाम जब बापिस नहीं आया तो उसकी तलाश क़ी गई तो पास ही बने कुएं में उसका तैरता हुआ शब मिला.