चांदी थाना क्षेत्र के भगवतपुर गांव में छुट्टी पर आए झारखंड पुलिस के हवलदार पशुपतिनाथ तिवारी की उनके पैतृक घर में निर्मम हत्या कर दी गई। वे झारखंड के हजारीबाग में पदस्थापित थे और जनवरी 2026 में सेवानिवृत्त होने वाले थे घर में हुई चोरी की सूचना मिलने पर वे परिवार के साथ गांव पहुंचे थे। शुक्रवार शनिवार की रात्रि में उनकी निर्मम हत्या कर दी गई।