सोमवार को सुबह 9 बजे मिली जानकारी के अनुसार थाना गंज क्षेत्र के गुजरटोला घेर रहमत खान फकीरों वाला फाटक के निकट निवासी निहाल की रविवार को ग्राम धनपुरा में बारात जानी थी। शनिवार को कुछ युवकों ने अपहरण कर लिया। घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। रविवार व सोमवार की मध्यरात्री एक बजे युवक की लाश ग्राम रतनपुरा में मिली है। परिजनों ने दुल्हन पर गंभीर आरोप लगाए है।