बिहिया-तियर पथ पर बिहिया थाना क्षेत्र के भड़सरा गांव के समीप रविवार को अनियंत्रित ऑटो पलटने से उसमें सवार दो महिलाएं घायल हो गई। घायलों में जख्मी तियर थाना क्षेत्र के कमरियांव गांव निवासी इंद्रदेव पासवान की पत्नी गोरकी देवी का जहां पैर टूट गया है। केदार पासवान की पत्नी फूलमती देवी को सिर में गंभीर चोटें आयी हैं। दोनों जख्मियों को स्थानीय लोगों की सहायता से बि