मझोली: कल्लू घाटी के ऊपर मोड पर बाइक ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, दो घायल, इंद्राणा चौकी में मामला दर्ज
मझौली थाना प्रभारी अमित मिश्रा ने गुरुवार दोपहर 2:00 बजे बताया कि शेख रेहान निवासी बदरकोला ने रिपोर्ट लिखाई की अपने घर से बुआ के लड़के मोनू खान के साथ मोनू की मोटरसाइकिल से खाला के गांव कुआं पटना जा रहा था उसकी मोटरसाइकिल के पीछे दूसरी मोटरसाइकिल में अमीन खान और उसकी अम्मी रेहाना बी भी थे जैसे ही कल्लू घाटी मोड पर पहुंचे पीछे से एक बाइक ने टक्कर मार दी।