सोनो: चकाई रेफरल अस्पताल में आंख जांच सुविधा की शुरुआत, मरीजों को मिलेगी कई सुविधाएं
Sono, Jamui | Sep 17, 2025 प्रखंड के चकाई बाजार स्थित श्रीकृष्ण सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (रेफरल अस्पताल) चकाई में बुधवार को तीन बजे आंख जांच सुविधा शुरू की गई।प्रखंड प्रमुख उर्मिल देवी और रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.एस एस दास ने संयुक्त रूप से फीता काट कर उद्घाटन किया।प्रखंड प्रमुख उर्मिल देवी ने कहा कि अब चकाई वासियों को नेत्र रोगों के इलाज के लिए चकाई से बा