नईसराय: सुनील साहू को हराकर लीला आदिवासी बनीं सराय पटवारी संघ की नई अध्यक्ष
नई सराय तहसील में मंगलवार की दोपहर दो बजे पटवारी संघ के चुनाव शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हुए। चुनाव प्रक्रिया में तहसील के विभिन्न हलकों में पदस्थ 27 पटवारी शामिल हुए। चुनाव प्रक्रिया नई सराय के प्रसिद्ध धार्मिक स्थान झिरिया सरकार मंदिर पर आयोजित की गई। पटवारी संघ के तहसील अध्यक्ष के लिए पूर्व से घोषित लीला आदिवासी और सुनील साहू के बीच मुकाबला था।