लुणी: जोधपुर लूणी क्षेत्र में खेत में खड्डे में भरे पानी में गिरी नीलगाय, बीती रात सरपंच और खेत मालिक ने जेसीबी से निकाला
Luni, Jodhpur | Sep 30, 2025 जोधपुर लूणी क्षेत्र में खड्डे में पानी भरा बीती रात नीलगाय खड्डे में गिरी सुबह खेत मालिक और सरपंच मौके पर पहुंचे और जेसीबी द्वारा नीलगाय को निकाला गया नीलगाय खड्डे में गिरी हो सकता है पानी पीने के लिए पहुंची हो