मरकच्चो: चोपनाडीह पंचायत सचिवालय में सरकार की योजनाओं को लाभुकों तक पहुंचाने के लिए पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन
वहीं शिविर की अध्यक्षता स्थानीय मुखिया पूनम देवी ने किया जहां सरकार की जनउपयोगी योजनाओं को लाभुकों तक पहुचाने हेतु पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन कियागया जहां शिविर में उपस्थित सैकड़ों महिला पुरुष लाभुकों से बिभिन्न योजनाओं हेतु आवेदन लियागया परन्तु पिछलेबार के सरकार आपकेद्वार शिविर का लाभ अबतक नहीं मिलने से ग्रामीणों ने सरकार की इस शिविर को धकोशला बताया ।