आष्टा: आष्टा में 31 हजार दीपों से सजा बैकुंठ धाम, दीपावली पर घरों में लक्ष्मी पूजा और देर रात तक हुई आतिशबाजी
Ashta, Sehore | Oct 21, 2025 आष्टा में सोमवार मंगलवार दरमियानी देर रात 2:00 तक दिपावली का पर्व धूमधाम से मनाया गया शहर के साथ-साथ जावर सिद्धीगंज खाचरोद कोठरी डोडी मेहतवाडा और मेना जैसे ग्रामीण क्षेत्रो में भी घरों में लक्ष्मी पूजा अर्चना की गई देर रात तक जमकर आतिशबाजी का दौर चलता रहा।