कुदरा: महिला तस्कर दुर्गावती कांड में नहीं, रामगढ़ में शराब के साथ हुई थी गिरफ्तार, गलती से दुर्गावती कांड में बोला - DSP
डीएसपी प्रदीप कुमार ने शुक्रवार को 2:00PM कहा दुर्गावती में कार पलट गई थी जिसमें शराब जब्त किया गया था जबकि अभियुक्त फरार हो गए थे,उसी दिन रामगढ़ में चार पहिया वाहन से 151ली.शराब के साथ एक महिला गिरफ्तार हुई थी जो कुदरा थाना क्षेत्र की रहने वाली थी,मैने बाइट दिया था उसमें गलती से दुर्गावती में महिला की गिरफ्तारी बोल दिया था जिसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूं।