हसनपुरा: हसनपुरा में छठ पूजा की तैयारी पूरी, डूबते सूर्य को छठव्रती देंगे अर्घ
हसनपुरा प्रखंड के हसनपुरा में सोमवार की सुबह 10 बजे ग्रामीणों के सहयोग से छठघाट के मुख्य द्वार को सजा धजाकर तैयार कर दिया गया है।छठव्रती सोमवार की संध्या डूबते हुए सूर्य को अर्घ देंगे।जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।