पेण्ड्रा रोड गौरेला: गौरेला धान खरीदी केंद्र में सोमवार से शुरू हुई धान खरीदी, दो किसानों ने बेची 128 क्विंटल धान
गौरेला क्षेत्र के किसानो का धान खरीदी जो शनिवार से हो जाना था वो सोमवार से शुरू हो सका , बता दे कि समिति प्रबंधकों की हड़ताल से अव्यवस्था के कारण धान खरीदी शनिवार को नहीं हो सका वही सोमवार से गौरेला धान खरीदी केंद्र में 2 किसानों से 128 क्विंटल धान खरीदी की गई वही किसानों के बैठने और पीने के पानी की व्यवस्था की गई ।