मऊ: कर्वी के सब्जी मंडी के पास चलते ट्रैक्टर की ट्राली से गिरकर युवक घायल, परिजनों ने जिला अस्पताल में कराया भर्ती
कर्वी के सब्जी मंडी के पास आज बुधवार की दोपहर 2:00 बजे चलते ट्रैक्टर की ट्राली से गिरकर युवक विजय पुत्र चंद्रभान नि० बदौसा घायल हो गया। विजय ट्रैक्टर में बैठकर बदौसा के शाहपुर से कर्वीआ रहा था,तभी सब्जी मंडी के पास विजय को चक्कर आने पर वह ट्रैक्टर से गिर गया। वहीं विजय का सोनेपुर जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है,विजय के सिर और चेहरे में गंभीर चोट आई है।