सूरतगढ़: महाराजा मैरिज पैलेस में इंजीनियर डे मनाया गया, वक्ताओं ने कहा- इंजीनियरों को 'देश का इंजिन' कहा जाता है
सूरतगढ़ इंजीनियर्स क्लब की ओर से सोमवार रात महाराजा मैरिज पैलेस में इंजीनियर डे मनाया गया। इस अवसर पर अभियंता सम्मान समारोह आयोजित हुआ। जो इस वर्ष के लिए इंजी. अशोक कुमार को दिया गया। क्लब अध्यक्ष भारत भूषण शर्मा ने कहा कि किसी भी राष्ट्र के निर्माण में अभियंताओं का अहम योगदान होता है। इसीलिए इंजीनियरों को 'देश का इंजिन' भी कहा जाता है।