लक्सर: खानपुर गांव में अनुज धीमान के घर से खतरनाक कोबरा साँप का सर्प विशेषज्ञ ने किया रेस्क्यू
लक्सर के खानपुर क्षेत्र में खतरनाक जंतुओ का आबादी में घुसने का सिलसिला लगातार जारी है। आज फिर खानपुर क्षेत्र में एक खतरनाक प्रजाति का सांप एक व्यक्ति अनुज धीमान के घर में निकल आया इससे घर परिवार और आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया। है। तुरंत वन विभाग को सूचना दी गई .वन विभाग ने सर्प एक्सपर्ट मोहन सिंह को मौके पर भेजा काफी मशक्कत के बाद खतरनाक सर्प