प्रखंड के रमडीहरा गांव में सोमवार शाम 4 बजे तक चलंत पशु सह जागरूकता कैंप लगाकर 145 पशुओं का उपचार कर दवा दिया गया। कैंप प्रभ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रकांत निराला के देख रेख में लगा था। कैंप में गर्भ धारण,थनैला सहित कई लोगों की जांच कर इलाज किया जीएम। डॉ ने बताया कि प्रत्येक माह में एक गांवों को चिन्हित कर कैंप लगाने का लक्ष्य मिला है।