बालोद: डेंगरापार में नहीं होता रावण दहन, 15 गांव के लोग मनाते हैं देव दशहरा; हरदेलाल मंदिर में चढ़ाए गए 490 मिट्टी के घोड़े
Balod, Balod | Oct 8, 2025 लोद जिले के डेंगरापार में आज भी सदियों पुरानी एक अनूठी परंपरा जीवित है। यहां दशहरा के अवसर पर रावण दहन नहीं किया जाता, बल्कि 15 गांवों के ग्रामीण देव दशहरा पर्व मनाते हैं। हरदेलाल बाबा के मंदिर में भक्त अपनी मनोकामना पूरी होने पर मिट्टी से बने घोड़े की प्रतिमा अर्पित करते हैं।