रमकंडा: रमकंडा प्रखंड के तेतरडीह गांव में हाथियों का उत्पात, किसानों की एक एकड़ धान की फसल को किया चट
रमकंडा प्रखंड के बलिगढ़ पंचायत के तेतरडीह गांव में हाथियों ने फिर मचाया उत्पात।गांव के लालचंद गोंड और शिवनाथ गोंड के खेतों में करीब एक एकड़ में लगी धान की फसल को हाथियों के झुंड ने चट कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर गुरुवार की सुबह करीब दस बजे मुखिया बिन्नोद प्रसाद मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।मुखिया ने किसानों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया