पांकी: पांकी के ताल घटाने में सीमेंट लदा ट्रक खाई में गिरा, चालक बाल-बाल बचा
Panki, Palamu | Nov 5, 2025 पांकी बालूमाथ मुख्य पथ के शोर ठ गांव के समीप ताल घाटी में बुधवार लगभग 10 बजे बालूमाथ से पांकी की ओर आ रही अनियंत्रित सीमेंट लदा ट्रक गहरी खाई में पलट गया। हालांकि घटना में ट्रक चालक बाल बाल बच गया।