आगरा भालू संरक्षण केंद्र व मथुरा हाथी संरक्षण केंद्र में कड़ाके की सर्दी में हाथियों और भालुओं की सुरक्षा हेतु वाइल्डलाइफ एसओएस ने विशेष शीतकालीन देखभाल प्रोटोकॉल लागू किए, जिसमें बाड़ों में हीटर, तिरपाल, कंबल, गर्म मसाले और पौष्टिक आहार, तेल मालिश व सुरक्षित धूप लेने की व्यवस्थाएं शामिल हैं।