कैलारस: कैलास नगर परिषद के कर्मचारियों और अधिकारियों ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नगर में निकाली जागरूकता रैली
कैलारस। नगर परिषद के अधिकारी और कर्मचारियों के द्वारा आज स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नगर में जागरूकता रैली निकाली गई है। रैली कैलारस नगर परिषद कार्यालय से प्रारंभ होकर MS रोड पहाड़गढ़ रोड, अंबेडकर मार्ग गांधी मार्ग एवं प्रमुख रास्तो से होकर कैलारस नगर परिषद कार्यालय पर ही जाकर समापन हुआ। रैली का आयोजन आज 18 सितंबर को दोपहर 2:00 से 4:00 बजे तक किया गया है।