विकासनगर: कोटी ढलानी में अतिवृष्टि का कहर, गदेरा मलबे के साथ सोलर प्लांट में घुसा, सड़क व कृषि भूमि को हुआ नुकसान
सहसपुर विधानसभा क्षेत्र के कोटी ढलानी में अतिवृष्टि का भयावह रूप देखने को मिला। बुधवार को दोपहर 12 बजे के करीब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ....बता दें कि द्वाथरा क्षेत्र में पहाड़ी से उफनता गदेरा खतरनाक रूप लेते हुए भारी मलबे के साथ मुख्य सड़क को पार कर नीचे स्थित सोलर प्लांट में जा घुसा, जिससे वहाँ भारी तबाही मच गई। इस दौरान आसपास की कृषि भूमि को भी