नीम का थाना: नीमकाथाना कोतवाली पुलिस ने महिला के साथ छेड़छाड़, मारपीट व दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार
नीमकाथाना कोतवाली पुलिस की सोमवार शाम 4 बजे बडी कर्यवाही।घर मे घुसकर महिला के साथ छेडछाड, मारपीट व जबरदस्ती दुष्कर्म के प्रयास करने का आरोपी गिरफ्तार।आरोपी कमलेश मंगावा निवासी गोडावास को किया गया गिरफ्तार। आरोपी कमलेश मंगावा वक्त घटना से चल रहा था फरार। थानाधिकारी विजेन्द्र सिहं के नेतृत्व में की गई कार्यवाही।