जौरा: जौरा थाना क्षेत्र में एमएस रोड पर बिल गांव के पास ट्रक ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, एक छात्र गंभीर घायल
Joura, Morena | Oct 9, 2025 जौरा थाना क्षेत्र में एमएस रोड पर बेलगांव के पास ट्रक ने ई रिक्शा को मेरी पीछे से टक्कर एक छात्र व गंभीर रूप से घायल। जानकारी के अनुसार बता दें कि छात्र पढ़कर अपने घर रामचंद्र के पूरा पर जा रहा था इसी दौरान ट्रक चटकने तेजी व लापरवाही से चलते हुए टक्कर मारी जिससे छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया भाजपा नेता आशु सिकरवार नेनिजी गाड़ी से जौरा सिविल हॉस्पिटल भिजवाया