कुरडेग: यूथ कांग्रेस सिमडेगा के प्रत्याशी संदीप नायक पर मारपीट और धमकी का मामला कुरडेग थाना में दर्ज
Kurdeg, Simdega | Sep 16, 2025 यूथ कांग्रेस सिमडेगा के प्रत्याशी संदीप नायक पर कुरडेग थाना में मारपीट धमकी को लेकर मामला दर्ज किया गया है। इस संबंध में मंगलवार को 11:00 बजे पीड़ित खाली जोर निवासी नितेश साय ने बताया कि वह 10 सितंबर को ढाबा में खाना खा रहा था इसी दौरान दूसरे प्रत्याशी चंदन सिंह के पक्ष में मतदान करने को लेकर गाली गलौज और मारपीट किया है जिसको लेकर मामला दर्ज हुआ है ।