सिवनी जिले की शराब दुकानों में भोपाल एक्साइज टीम ने छापा मार कार्यवाही की है.जिले की लूघरवाडा शराब दुकान में 7 सदस्यीय टीम ने छापा मारा है. भोपाल से टीम मारकर शराब की जांच जांच कर रही है लगातार सिवनी एक्साइज विभाग और भोपाल एक्साइज विभाग को लिखित रूप से शिकायत की गई थी की जिले में अधिक कीमतों और डुप्लीकेट शराब बेची जा रही है जिस पर भोपाल की टीम ने छापामार कार