माधौगढ़: माधौगढ़ तहसील क्षेत्र में पुलिस की निगरानी में मातारानी की मूर्ति का हुआ विसर्जन, भक्तगणों ने उड़ाया गुलाल
माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के माधौगढ़ रामपुरा गोहन जगम्मनपुर एवं अन्य जगह बड़े ही धूमधाम से माता रानी की मूर्ति का भक्तगणों ने विसर्जन किया है, भक्तगणों के द्वारा दिन गुरुवार समय 6 बजे मातारानी की मूर्ति विसर्जन को लेकर रंग गुलाल लगाया गया और पूरे नगर में शोभा यात्रा निकाली और भक्ति के गानों पर नृत्य किया एवं जयकारे लगाए है,पुलिस प्रशासन तैनात रहा ।