राजनगर: पिता-पुत्र 1200 किलोमीटर पैदल चलकर पहुँचे बागेश्वर धाम, 46 दिन में तय की यात्रा
छतरपुर जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बागेश्वर धाम के लिये अटूट श्रदा देखने को मिली, गुजरात से आये एक शख्स ने 46 दिन नंगे पैर चल कर बागेश्वर धाम का यह सफर तय किया वो लगातार चलता रहा साथ में अपने बच्चे को भी उसने इस सफर में शामिल किया