सपोटरा पुलिस ने सेक्स टार्शन के माध्यम से लोगों को ब्लैकमेल कर ठगी करने वाले 2शातिर ठगों को गिरफ्तार कर लिया।थाने के एएसआई रामफूल ने बताया कि एसपी के निर्देश पर मय जाप्ता द्वारा पीतम की डोंगरी सूरतपुरा रोड पर दो व्यक्ति मोबाईल पर चैट व बातचीत करते हुए दिखायी दिए जो पुलिस को देखकर हडबडाने लगे जिस पर आरोपी अभिषेक नरुका पुत्र दिनेश सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया।