दलौदा: गांव करना खेड़ी में पानी में डूबी कार, ग्रामीणों ने बचाया, छोटी पुलिया को चौड़ी करने की मांग
मंदसौर जिले के गांव करना खेड़ी में पानी में डूबी कार ग्रामीणों ने कार में सवार 6 से 7 लोगों को बचाया कार को रस्सी से बांधकर निकाला,ग्रामीणों ने बताया कि हर साल बारिश के दिनों में छोटी पुलिया होने के कारण यह परेशानी आती है ग्रामीण मांग की है कि इस पुलिया को चोरी की जाए जिससे होने वाली समस्या से निजाद मिलेगी,