टुंडी: टुंडी में बस-ट्रेलर हादसे में घायल ट्रेलर चालक की मौत, एंबुलेंस देर से पहुंची
Tundi, Dhanbad | Oct 29, 2025 गिरिडीह गोविंदपुर मुख्य मार्ग पर टुंडी थाना क्षेत्र के कमलपुर में बस ट्रेलर सड़क हादसा में घायल ट्रेलर चालक मंसूर खान की इलाज के दौरान SNMMCH धनबाद में मौत हो गई । सड़क हादसा के बाद चालक समेत करीब दर्जन भर लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टुंडी ले जाया गया था व्यवस्था का हाल यह था कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टुंडी से रेफर मरीजों को धनबाद..