अरथूना: भतार गांव में महिला और उसके रिश्तेदारों के साथ मारपीट के मामले में अरथूना थाने में केस दर्ज
अरथूना थाना क्षेत्र के अंतर्गत भतार मे दो पक्षों में विवाद और मारपीट का मामला सामने आया हे। शनिवार रात 9:00 बजे मेरी जानकारी के अनुसार इस मामले मे पीड़ित महिला भगवती पत्नी मोहनलाल निवासी टामटिया पाल ने अपने साथ एवं उसके रिश्तेदारों के साथ मारपीट का आरोप लगाते हुए भतार गांव के सुखराम पिता बापूलाल के खिलाफ रिपोर्ट दी हे। रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज लिया हे।