किशनी: गांव सौनासी में पहली पत्नी ने पुलिस बुलाकर शादी रुकवाई, दूल्हा और बारात हुए फरार
थाना क्षेत्र के गांव सौनासी में शनिवार की देर रात्रि रामविलास बाल्मीकि पुत्र श्रीराम की पुत्री रोशनी की बारात एलाऊ थाना क्षेत्र के गांव रम्पुरा से आकाश पुत्र भोले लेकर आया था।बारात बैंडबाजों के साथ दरवाजे पर आते ही आकाश की पहली पत्नी सपना पुत्री सतीश निवासी शरीफपुर चौकी सकरावा थाना सौरिख जिला कन्नौज ने 112 पुलिस को फोन कर बुला लिया और शादी रुकवा दी।........