संचालक, आर्मी भर्ती रैली एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आर्मी भर्ती रैली का आयोजन 10 जनवरी से 24 जनवरी 2026 तक इंडोर स्टेडियम, आमा तालाब, धमतरी में किया जा रहा है। इस आर्मी भर्ती रैली में संपूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य से करीब 9 हजार अभ्यर्थी भाग लेंगे। रैली के दौरान सामान्य अग्निवीर एवं तकनीकी अग्निवीर पदों के अभ्यर्थियों की विभिन्न तरह के परीक्षण होगा।