डलमऊ: डलमऊ के मुराईबाग में लगा भीषण जाम, घंटों तक आवागमन रहा बाधित
बुधवार को समय लगभग 6:00 बजे डलमऊ कस्बे के मुराई बाग चौराहे से डलमऊ गंगा पल तक ट्रकों की लंबी कतारे लग गई। देखते ही देखते भारी जाम घंटों लगा रहा, खराब सड़क की वजह से जाम लग रहा है। फिलहाल डलमऊ पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जाम खुलवाने में लगी हुई है, जाम खुलवाया जा रहा है।