एसएसपी के आदेश पर चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में मांट तहसील के गांव मिश्रीया से राया थाना पुलिस ने आज गांव सुम्मेरा सोनई निवासी 24 वर्षीय नन्नू पुत्र बसरु को अवैध तमंचा के साथ गिरफ्तार कर लिया,राया थाना प्रभारी निरीक्षक रवि भूषण शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी एक चोरी का मुकदमा लिखा गया था।