पिछोर: ग्राम गणेशखेड़ा: कुएं में गिरा सियार, ग्रामीणों में चिंता, वन विभाग की टीम का इंतजार
ग्राम गणेशखेड़ा में उस समय हड़कंप मच गया। जब एक सियार (लड़इयां) गांव के बीचो-बीच स्थित कुएं में गिर गया ग्रामीणों के अनुसार यह घटना आज गुरुवार सुबह लगभग 7:00 की बताई जा रही है। सियार कई घंटे से पानी में तैरता नजर आ रहा है। फॉरेस्ट विभाग का कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा है।गांव वालों ने विभाग से तत्काल कार्रवाई कर सियार को सुरक्षित बाहर निकालने की मांग