हसपुरा: हसपुरा शहर के ड्रीम पैलेस के सभाहाल में एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, बैठक में चुनाव की की गई समीक्षा
हसपुरा शहर के ड्रीम पैलेश के सभाहांल में शुक्रवार को एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में चुनाव का पंचायत स्तरीय बूथों की समीक्षा की गई। मौके पर डा रणविजय कुमार ने कहा नेता नहीं कार्यकर्ता का हार जीत होता है। अपने हार को स्वीकार करते हुए कहा आज हार हुई है कल जित होगी।